Monday 5 March 2018

इरफान खान की जीवनी | Irrfan Khan Biography in Hindi


irrfan khan biography in hindi



शाहबजादे इरफान अली खान उर्फ़ इरफ़ान ख़ान जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान, भारत में हुआ था। इरफान खान एक भारतीय फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता है। इरफान खान बॉलीवुड फिल्म उद्योग में काम करतें  है उन्हें फिल्म सलाम बॉम्बे के साथ स्क्रीन पर पहली फिल्म दी गई थी! (1968)। इरफान खान ने हसिल (2003), लाइफ इन ए ... मेट्रो (2007) सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया है, फ़िल्म एक्टिंग के अलावा नेशैक्स (2007), पान सिंह तोमर (2012) आदि इरफान खान दो वीडियो गेम लेगो जुरासिक वर्ल्ड (2015), लेगो डायमेंशन (2015) में भी काम किया है। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान, भारत में हुआ था। उनके पिता साहबजादा यासीन अली खान, उद्यमी और उनकी माता का नाम सय्यइदा बेगम है । उनके दो भाई सलमान खान, इमरान खान और रूखसाना बेगम नाम की एक बहन हैं। इरफान खान को 23 फरवरी 1995 को सुतापा सिकदर से शादी करनी पड़ी। उनके के दो पुत्र हैं अयान खान, बाबिल खान इरफान खान मुस्लिम द्वारा धर्म और उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है। इरफान खान उम्र 50 साल है। उसकी ऊंचाई 6 फिट , 0इंच  / 183 सेमी और वजन 75 किग्रा / 165 पाउंड । उनके शारीरिक माप 41-33-12 इंच है ।  इरफान खान की कमर 41 इंच  ,33 इंच Waist और  Biceps  12 इंच । उनके पैर आकार का आकार / जूता साइज़ 10 इंच है । इरफान खान का हेयर ब्लैक कलर और आँखे डार्क ब्राउन कलर की है ।



इरफान खान की पसंद और न पसंद :-


पसंदीदा अभिनेता - फिलिप सीमर हॉफ़मैन, रॉबर्ट डी नीरो, अल पचिनो, मार्लोन ब्रैंडो
पसंदीदा होटल   - फ्रांस में ग्रैंड-होटल डु कैप-फेराट
पसंदीदा रंग     - काला
पसंदीदा खाना   - मुगलई भोजन
पसंदीदा फिल्म   - Hollywood: The Men (1950)
शौक                         -  पढ़ना



 Irrfan Khan Biography in Hindi 

शाहबजादे इरफान अली खान (इरफ़ान ख़ान, इरफान) (जन्मः 7 जनवरी 1967) हिन्दी अंग्रेजी फ़िल्मों, व टेलीविजन के एक अभिनेता हैं। उन्होने द वारियरमकबूलहासिलद नेमसेकरोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हासिल फिल्म के लिये उन्हे वर्ष 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। वह बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। 


EmoticonEmoticon